17 Nov 2025, Mon

निगम आयुक्त ने शिक्षक बन बच्चों से किया सवाल

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत संचालित शासकीय कन्या विधालय सुपेला में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं सामुदायिक भवन का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन-2 जोन आयुक्त येशा लहरे एवं अधिकारियों ने किया। स्कूल परिसर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत भवन निर्माण 8 लाख की लागत एवं महापौर निधि से बच्चों के खेलने के लिए मल्टीपरपस नवीन बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है। उसी दौरान आयुक्त ने देखा क्लास रूम में परीक्षा होने के कारण तीसरी, चौथी कक्षा के बच्चों की पढ़ाई स्कूल में बने मंच पर बैठाकर कराई जा रही थी।आयुक्त बच्चो से पढ़ाई के बारे में चर्चा करने लगे कि क्या पढ़ रहे हो समझ में आ रहा है कि नहीं होमवर्क कौन-कौन करके आता है घर जाकर कौन-कौन पढ़ाई करता है आदि के बारे में बच्चो से चर्चा की और उनसे सवाल-जवाब भी किये। बच्चो से जब सवाल किया गया, कि वृत किसे कहते है कौन बनाकर बतायेगा। कोई हाथ नहीं खड़ा कर रहा था जबकि देखा गया कुछ बच्चे अपने कापी में बना लिए थे। आयुक्त ने शिक्षिका से कहा कि बच्चो में आत्म विश्वास की कमी है, उन्हे प्रोत्साहित किया करें। बच्चों को बेजिझक होकर अपनी बातों को कहना चाहिए, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है।

By editor