मंदिर में चोरी का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया

दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी और बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है,
जहां एक मंदिर में चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

अब तक आपने कई चोरी के वीडियो देखे होंगे,
लेकिन आज जो वीडियो सामने आया है,
वह श्रद्धा और आस्था को शर्मसार करने वाला है।

यह मामला भिलाई के पास मछली मार्केट क्षेत्र स्थित
गणेश मंदिर का बताया जा रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर के दरवाजे खुले हुए हैं।
इस दौरान एक पुरुष मंदिर के बाहर खड़ा नजर आता है,
जबकि एक महिला मंदिर के अंदर प्रवेश करती है।

महिला पहले पूरी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश के दर्शन करती है,
भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करती है
और इसके बाद जो होता है,
वह हर किसी को हैरान कर देने वाला है।

भगवान के दर्शन करने के तुरंत बाद
महिला मंदिर में रखे बर्तन, पूजा सामग्री
और अन्य सामान को एक-एक कर अपने झोले में डालने लगती है।
पूरी चोरी बेहद इत्मीनान से की जाती है,
मानो उसे किसी का कोई डर ही न हो।

इतना ही नहीं,
सारा सामान झोले में भरने के बाद
महिला एक बार फिर भगवान की देहली पर माथा टेकती है,
प्रणाम करती है
और फिर वहां से चुपचाप रफूचक्कर हो जाती है।

इस पूरी घटना का वीडियो
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है,
जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।
मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है
और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर
आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

श्रद्धा के स्थान में इस तरह की घटना ने
सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

By editor