दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है,
जहां नए साल के पहले ही दिन छावनी की फल मंडी में भीषण आग लग गई।
बताया जा रहा है कि अचानक लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया,
जिससे पूरी फल मंडी आग की चपेट में आ गई।
आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है,
लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया।
छावनी की फल मंडी घनी आबादी के बीच स्थित है,
जिसके चलते स्थानीय लोगों में भय और अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को तत्काल जानकारी दी गई,
जिसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस भीषण आगजनी की घटना में फल मंडी में रखे फल, दुकानें
और अन्य सामान जलकर खाक हो गए,
जिससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
हालांकि राहत की बात यह रही कि समय रहते दमकल की टीम ने आग को फैलने से रोक लिया,
जिससे आसपास के रिहायशी इलाकों को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।
फिलहाल प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

