केनाल रोड पर खड़े अज्ञात ट्रक में लगी आग

केनाल रोड स्थित परशुराम चौक, पावर हाउस जोन-1 क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब सड़क किनारे खड़े एक अज्ञात ट्रक में अचानक आग लग गई।
आग की लपटें उठती देख तत्काल सूचक द्वारा अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ हरकत में आया और अग्निशमन विभाग की एक दमकल टीम को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया।
दमकल वाहन के मौके पर पहुँचते ही अग्निशमन कर्मियों ने बिना समय गंवाए मोर्चा संभाला और ट्रक में लगी भीषण आग पर पानी की तेज बौछार कर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

दमकल कर्मियों की सतर्कता और साहसिक प्रयासों का ही परिणाम रहा कि मात्र एक गाड़ी पानी के माध्यम से आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।
सबसे अहम बात यह रही कि आग को आसपास खड़े अन्य ट्रकों एवं पीछे स्थित रिहायशी मकानों तक फैलने से पहले ही रोक लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।
मौके पर दल प्रभारी प्रवीण बारा के साथ अग्निशमन कर्मचारी नरोत्तम टंडन, राजूलाल, योगेश्वर, शारदा प्रसाद एवं हीरामन ने टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

अग्निशमन कर्मियों ने समय पर पहुँचकर सूझबूझ और साहस से स्थिति को संभाला, जिससे मौके पर किसी भी प्रकार की जनहानि या अतिरिक्त नुकसान नहीं हुआ।
दमकल विभाग की तत्परता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संकट की घड़ी में उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण और सराहनीय है।

By editor