महिला के अधजले शव की गुत्थी सुलझी

8 दिसंबर को सुबह कोटवार ग्राम पुरई केवलदास मानिकपुरी ने थाना उत्तई में सूचना दिया कि पुरई करगाडीह पाउवारा नहर के पास खेल मैदान में एक अज्ञात महिला का पैरा से अधजला शव पड़ा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीकारियो के साथ एफएसएल टीम डाग स्क्वाड़ एसीसीयू की टीम व थाना प्रभारी दल बल के साथ मौक पर पहुंचे। पुलिस ने ब्लाईड मर्डर को चुनौती के रूप में लिया और 24 घंटो के भीतर इस मामले को सुलझा लिया । मामले की जांच पड़ताल करते हुए सुपेला थाना में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने आए शख्स पर शंका की सुई घूमने लगी और फिर पूछताछ करते हुए घटना स्थल से मिले साक्ष को मद्देनजर गुमशुदगी की रिपोर्ट दिखाने आए शख्स से सघन पूछताछ की गई तब आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया क्या है पूरा मामला और किस प्रकार दुर्ग पुलिस हत्यारे तक पहुंच पाई इसका खुलासा दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ले की है आरोपी कितना भी शातिर क्यों ना हो पर वह अपने पीछे कोई ना कोई ऐसा साक्ष जरूर छोड़ जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस उस तक पहुंची जाती है।

By editor