स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड—सेल के भिलाई स्टील प्लांट से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।
प्लांट के अंदर सड़क हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है।
हादसा इतना गंभीर था कि देखते ही देखते पूरे प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, मजदूर हर्षवर्धन निषाद साइकिल से कहीं जा रहा था,
इसी दौरान एसपी–3 अनुपम गार्डन के सामने एक तेज़ रफ्तार हाइवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मजदूर सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गहरी चोटें लगीं।
साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
हादसे के तुरंत बाद हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
मौके पर मौजूद ठेका कंपनी जीआरई इंटरप्राइजेस के कर्मचारी पहुँच तो गए,
लेकिन घायल मजदूर की हालत बेहद गंभीर होने के बावजूद
कोई भी उसे हाथ लगाने को तैयार नहीं था।
सबसे दर्दनाक बात यह रही कि
मजदूर करीब 15 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा,
लेकिन एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।
कर्मचारियों के बार–बार कहने पर भी उसे उनके निजी वाहन से ले जाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया।
आखिरकार सुबह 11:20 बजे एम्बुलेंस पहुंची
और घायल मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया,
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को सेक्टर–9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा जाएगा।
हादसे की जानकारी मिलते ही बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
प्लांट के अंदर रोड सेफ्टी को लेकर लगातार चेतावनियाँ और नियम लागू किए जाते हैं,
लेकिन तेज़ रफ्तार वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही…
और लापरवाही का शिकार आज एक और मजदूर बन गया।
यह घटना एक बार फिर
बीएसपी की रोड सेफ्टी व्यवस्था,
ठेका प्रणाली की जिम्मेदारियों,
और प्लांट में तैनात आपातकालीन सेवाओं की धीमी रफ्तार
पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।

