भिलाई में तेज रफ्तार का कहर

भिलाई में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है।
सुबह करीब चार बजे शहर की सड़कों पर एक तेज रफ्तार चार पहिया कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के समय कार में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। गनीमत रही कि इस भीषण टक्कर के बावजूद तीनों कार सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं, हालांकि उन्हें हल्की चोटें आने की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया गया। जांच के दौरान कार के अंदर से शराब और बीयर की बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि हादसे के वक्त कार सवार नशे की हालत में थे और तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाए।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और कार सवारों से पूछताछ की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने के खतरों की ओर इशारा करता है।

By editor