भिलाई नगर पालिक निगम की महापौर परिषद—एमआईसी—की एक अहम बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता और आयुक्त राजीव कुमार पांडेय की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक पूरी तरह विकास और जनहित के मुद्दों पर केंद्रित रही, जहां कुल 21 एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई और सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की गई। इस बैठक के फैसले आने वाले समय में भिलाई शहर की आधारभूत संरचना और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को नई दिशा देने वाले साबित होंगे।
बैठक में जलकार्य विभाग के लिए कुशल, अर्द्धकुशल और अकुशल श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया, जिससे पानी की आपूर्ति व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। शहर में सार्वजनिक डोम शेड के निर्माण, चौराहों पर स्थापित घड़ी, फाउंटेन, राष्ट्रीय ध्वज और गार्डन के नियमित रख-रखाव को प्राथमिकता दी गई है।
इसी के साथ शिवनाथ इंटेकवेल के वार्षिक मेंटेनेंस, पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने हेतु नई पाइपलाइन बिछाने, और पुराने सीवरेज पाइपलाइन के नवीनीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को भी हरी झंडी दी गई है। सांस्कृतिक मंच का नाम परिवर्तित करने, विद्युत खंभों और टावरों पर संपत्ति कर लगाने, तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने जैसे प्रशासनिक निर्णय भी स्वीकृत किए गए।
बैठक में आवंटित भूखंडों के लिए लीज प्रवेश शुल्क तय करने, तथा निगम में सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी। वहीं नगरीय निकायों की संशोधित पदसंरचना और निगम क्षेत्र में सभी भवनों एवं भूमियों का ड्रोन सर्वे कराए जाने का निर्णय भी लिया गया—जो शहर में पारदर्शिता और विकास योजना को और प्रभावी बनाएगा।
एक बड़ा निर्णय नव-निर्मित गारमेंट फैक्ट्री से जुड़ा रहा, जिसके संचालन हेतु मशीनरी और अन्य आवश्यक सामग्री स्थापित करने तथा प्रबंधन को PPP मॉडल पर संचालित करने की मंजूरी दी गई है।
महापौर परिषद के समस्त सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए सभी 21 एजेंडों पर सैद्धांतिक सहमति जताई, और भिलाई शहर के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
बैठक में एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, केशव चौबे, आदित्य सिंह, मन्नान गफ्फार खान, चंद्रशेखर गंवई, मालती ठाकुर सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी—उपायुक्त नरेंद्र बंजारे, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, अमरनाथ दुबे, कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, संजय अग्रवाल, अनिल सिंह, अरविंद शर्मा, लेखाधिकारी चंद्रभूषण साहू, राजस्व अधिकारी जे.पी. तिवारी, सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, अर्पित बंजारे और बी.एल. असाटी उपस्थित रहे।

