दुर्ग जिला सहकारी बैंक को नया अध्यक्ष

दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को आज नया नेतृत्व मिला, जब नव नियुक्त अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने विधिवत रूप से अपने पद का पदभार ग्रहण किया। बैंक परिसर में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में विधि-विधान के साथ यह औपचारिक प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर सहकारिता से जुड़े पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

समारोह में दुर्ग जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक सहित श्रीमती रजनी बघेल, श्रीमती अलका बागमर, जितेंद्र वर्मा और शिव चंद्राकर की विशेष उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में सहकारी बैंक के और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जताई।

पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि अविभाजित दुर्ग जिला—दुर्ग, बालोद और बेमेतरा—के किसानों, कृषक समूहों और सहकारी समितियों के हितों की रक्षा और उन्नति उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सहकारिता को सशक्त माध्यम बनाकर किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए ठोस और दूरदर्शी कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध कराना, बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सरल, पारदर्शी और सुलभ बनाना उनकी कार्ययोजना का प्रमुख हिस्सा रहेगा। विश्वास, सहभागिता और विकास के मूल मंत्र के साथ सभी जनप्रतिनिधियों, सहकारी साथियों और किसानों के सहयोग से दुर्ग संभाग में सहकारिता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया गया।

By editor