पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
एक महिला ने पुरानी भिलाई थाने के एक आरक्षक पर शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता का कहना है कि उसका नाबालिग बेटा एक मामले में फँस गया था… और कार्रवाई से बचाने के नाम पर आरक्षक लगातार दबाव बना रहा था। इसी दौरान उसने कथित तौर पर महिला से निजी लाभ की डिमांड की।
बताया जा रहा है कि कल शाम आरक्षक ने महिला को सिरसा गेट के पास बुलाया… और फिर अपनी गाड़ी में बिठाकर कहीं और ले गया… जहां उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया।
घटना से डरी-सहमी महिला ने आज सुबह हिम्मत जुटाई… और छत्तीसगढ़ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ पुरानी भिलाई थाना पहुंची।
थाने में हड़कंप मच गया… देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी पद्मश्री तंवर खुद मौके पर पहुंचीं… और पीड़िता का बयान ले रही हैं।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद पुरानी भिलाई थाना के बाहर माहौल तनावपूर्ण है… और भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।

